21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशेड़ियों ने बीआरसी भवन में लगायी आग, किताबें व सामान जले

नशेड़ियों ने बीआरसी भवन में लगायी आग, किताबें व सामान जले

पारसनाथ मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्थित बीआरसी भवन बोचहां, प्रतिनिधि प्रखंड के पारसनाथ मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्थित बीआरसी भवन में रविवार की सुबह आग लग गयी़ इसमें हजारों की संपत्ति जल कर गयी. वहीं कुछ किताबें भी जल गयीं. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. मामले को लेकर बीआरसी के अकाउंटेंट राजीव कुमार ने थाना में लिखित शिकायत की है. अनुसेवी अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने देखा कि एक कमरे से धुंआ निकल रहा है. उसके बाद वार्डेन ने उन्हें सूचना दी कि कमरे में आग लगी हुई है. मौके पर पहुंचे तो देखा कि अनुपयोगी सामान रखे एक कमरे में आग लगी हुई है. पानी डाल कर आग बुझायी गयी़ कमरे में कुछ रद्दी सामान भी था. वहीं कुछ किताबें व प्रश्नपत्र भी जल गये हैं. डीपीओ सह बीइओ सैफुर रहमान ने बताया कि एक कमरे में आग लगी है, जिसमें कुछ रद्दी सामान थे, वह जल गया है़ कोई विशेष क्षति नहीं हुई है. वहीं आग लगने के कारणों को लेकर बताया कि अभी तक कोई स्प्ष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि एक कमरे की खिड़की टूटी मिली है. आशंका है कि असामाजिक तत्वों ने आग लगायी है. जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को लिखा जायेगा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस गयी थी. लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. असामाजिक तत्वों का रोज शाम लगता है जमावड़ा मध्य विद्यालय बोचहां के प्रांगण में ही बीआरसी व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भी है. इतने संवेदनशील स्थान होने के बावजूद रोज शाम में वहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है. कैंपस में चारों ओर शराब की बोतलें व सिगरेट के रैपर मिले हैं. फिर भी सख्ती नहीं बरती जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें