21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात्रि गश्ती में लापरवाही पर जाएगी थानेदारी

स्थानीय पुलिस केंद्र के सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई.

– एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक, सुस्ती पर लगाई कइयों को फटकार – लंबित कांडों के जल्द निष्पादन के दिये निर्देश बेतिया, स्थानीय पुलिस केंद्र के सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने की. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप, रजनीश कांत प्रियदर्शी, जयप्रकाश सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे. बैठक के दौरान एसपी ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) एवं सभी अंचल पुलिस निरीक्षकों को कांडों के निष्पादन में पूर्व की अपेक्षा और तेजी लाने, सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती दल को ज्यादा क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया. उन्होंने रात्रि गश्ती दल को ज्यादा क्षेत्र भ्रमण करने के लिए निर्देश दिया गया तथा रात्री गश्ती में और चौकसी बरतने का निर्देश दिया. एसपी ने अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाये रखते हुए विशेष चौकसी एवं सतत वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिला में वाहन चोरी के मामलों में वृद्धि को देखते हुए उन मामलों को उदभेदन जल्द से जल्द करने का भी निर्देश दिया. साथ ही जिला के सभी थानाध्यक्षों को शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान को तेज करने, सूचना का अधिकार, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, सर्विलांस प्रोसीडिंग, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदन एवं जनशिकायत से संबंधित प्राप्त आवेदन को त्वरित गति से जांच करने का निर्देश दिया गया. जिला में विभिन्न कांडों में संलिप्त अपराधियों जिनका वारंट निर्गत है उनकी गरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश देते हुए एसपी ने चेतावनी दी कि इसमें कोताही बरतनेवाले थानेदारों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के आमजनों के साथ समन्वय बनाकर काम करने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें