21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. सीएम ने दी रिंग रोड की सौगात : कनकपुर से जगतपुर तक बनेगा रिंग रोड

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जिला में प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मधुबनी पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 1150 करोड़ से करीब 145 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. कई अहम घोषणाएं की.

Madhubani News. मधुबनी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जिला में प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मधुबनी पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 1150 करोड़ से करीब 145 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. कई अहम घोषणाएं की. जिससे जिला में विकास की नयी गाथा लिखी जायेगी. अपने प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी गांव पहुंचे. जहां आंगनबाड़ी केंद्र अनुसूचित जाति दालान, हर घर नल जल योजना, पक्की नाली गली योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं विभिन्न विभाग के लगाए गए इंस्टॉल का निरीक्षण किया. शहर के चारों ओर बनेगा रिंग रोड मुख्यमंत्री का यात्रा जिला वासियों के लिये निश्चय ही सौगात लेकर आया है. सीएम ने अपनी यात्रा के दौरान मधुबनी शहर के विकास एवं ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए मधुबनी शहर के चारों ओर रिंग रोड निर्माण करने की घोषणा की. यह रिंग रोड कनकपुर से जगतपुर तक सड़क निर्माण कराया जाएगा तथा इसे पंडौल बाईपास से जोड़ा जाएगा. जिला मुख्यालय में बस स्टैंड की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मधुबनी में अंतर्राजीय बस अड्डे के निर्माण की घोषणा की. इससे लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डे को छोटे विमान के लिए उड़ान भरने के लिए उड़ान योजना में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करने की घोषणा की. जयनगर में शहीद चौक के समीप बनेगा आरओबी जयनगर शहीद चौक के पास आरोबी के निर्माण के संबंध में भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की. इस आरओबी के बन जाने से जयनगर में आवाजाही व जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगा. वर्तमान में लोगों को चार पहिया वाहन से आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं एनएच 27 के समीप लौकही प्रखंड के बनगामा गांव के समीप लगभग 500 एकड़ जमीन में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणा सीएम ने की. बाढ़ नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री ने जिले में कमला नदी से मरने स्थान तक कमला पुरानी कमला जीवछ नदी की इंटरलिंकिंग का कार्य करने की घोषणा की. इससे जिले में बाढ़ नियंत्रण के साथ-साथ सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री ने मिथिला हाथ में जिले के विकास के लिए प्रशासनिक बैठक करते हुए कहा कि मिथिला हाट का और विस्तारीकरण कर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा. पश्चिमी कोसी नहर के विदेश्वर स्थान उप शाखा नहर एवं उग्रनाथ शाखा नहर का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण के संबंध में भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की. जिला में स्थित मां सीता एवं प्रभु श्री राम के प्रथम मिलन स्थल फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की. मुख्यमंत्री के यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा, सांसद रामप्रीत मंडल, मंत्री विजय कुमार, मंत्री नीतीश मिश्रा, मंत्री शीला मंडल, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, एसडीओ अश्विनी कुमार, विधायक मीना कामत, विनोद कुमार सिंह, घनश्याम ठाकुर सहित कई नेता व अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें