21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सचिव हों अरेस्ट : शुभेंदु अधिकारी

मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक्सपायर्ड सेलाइन चढ़ाने से एक प्रसूता की मौत के मामले में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम की गिरफ्तारी की मांग की है

हावड़ा. मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक्सपायर्ड सेलाइन चढ़ाने से एक प्रसूता की मौत के मामले में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम की गिरफ्तारी की मांग की है. भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि कमीशन लेने के चक्कर में मरीजों को नकली दवाइयां देकर उनकी जान ली जा रही है. भाजपा नेता ने ये बातें रविवार को हावड़ा में आयोजित एक रक्तदान शिविर में कहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल फार्मास्युटिकल के डायरेक्टर का कालीघाट के साथ एक अलग संबंध है. वह इस घटना की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात की है. शुभेंदु ने यह भी आरोप लगाया कि नकली दवाइयों की सप्लाई में कई बड़े लोग शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अस्पताल में एक्सपायर्ड सेलाइन चढ़ाने से मामनी रुईदास नामक एक प्रसूता की मौत हुई थी, जबकि तीन प्रसूताओं की तबीयत बिगड़ गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें