अंडाल. शनिवार की रात अंडाल रॉयल्टी मोड़ के पास एक टोटो पलटने से कई यात्री घायल हो गये. इसके बाद वहां स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा मचाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पाइपलाइन का काम हो रहा था उस दौरान रोड की मिट्टी काटकर उंचाई करीबन डेढ़ फीट कर दी गयी थी. उन्होंने इसका विरोध किया. अंडाल ब्लॉक के टीएमसी नेता ने आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद इस सड़क को ठीक कर देंगे, लेकिन हमारे नेता चुनाव के बाद भी इस रोड को देखने नहीं आये. जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. रविवार को भी हादसा हुआ लेकिन कोई नेता नहीं पहुंचा. प्रशासन से इसकी कई बार शिकायत की गयी है लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत अंडाल बीडीओ से भी की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. घंटों विरोध प्रदर्शन के बाद अंडाल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आश्वासन दिया कीिजल्द मिट्टी हटाकर सड़क चौड़ी करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है