21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु गोबिंद सिंह जी का 558वां प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास से मना

श्री गुरु सिंह सभा केदली कला गुरुद्वारा में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 558वां प्रकाशोत्सव रविवार को हर्षोल्लास के साथ मना.

हंटरगंज. प्रखंड के श्री गुरु सिंह सभा केदली कला गुरुद्वारा में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 558वां प्रकाशोत्सव रविवार को हर्षोल्लास के साथ मना. इस दौरान मुख्य दीवान सजाकर शबद-कीर्तन व अरदास किया गया. प्रकाशोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जनार्दन पासवान, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी व उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी उपस्थित थे. सभी अतिथियों को गुरुद्वारा कमेटी ने सम्मानित किया. वहीं पटना साहिब से आये धर्म प्रचारक हरविंदर सिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला. साथ ही उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया. भाई ज्ञान सिंह, तख्त हरिमंदिर जी, भाई हरभजन सिंह, ज्ञानी दयाल सिंह, विक्की सिंह, ताजेंद्र कौर व बच्चों ने गुरुवाणी से संगत को निहाल किया. जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह… के जय घोष से गुरुद्वारा गूंजता रहा. प्रकाशोत्सव में पंजाब, दिल्ली, पटना, सासाराम, गया, रांची, हजारीबाग, कोलकाता, धनबाद, जमशेदपुर व कानपुर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. प्रकाशोत्सव का समापन अटूट लंगर के साथ किया गया. इस अवसर पर प्रमुख ममता कुमारी, उप प्रमुख राहुल गुप्ता, मुखिया अशोक यादव, उपाध्यक्ष वकील खान, सांसद पुत्र नीतीश कुमार, अध्यक्ष सरदार प्रताप सिंह, सरदार ज्ञान सिंह, सरदार बीरेंद्र सिंह, सरदार शमशेर सिंह, सरदार बलवंत सिंह, सरदार सतपाल सिंह के अलावा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी, बाबा दीप सिंह सेवा समिति व माता गुजरी की सेवा समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें