21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी विवेकानंद का जीवन प्रेरणा का भंडार

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल की झुमरीतिलैया शाखा ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवंत करते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया.

झुमरीतिलैया. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल की झुमरीतिलैया शाखा ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवंत करते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया. स्कूली बच्चों ने ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाली. झंडा चौक पर जनसभा आयोजित कर अपनी ऊर्जा और उत्साह का प्रदर्शन किया. रैली विवेकानंद विद्यालय से शुरू हुई, जिसमें मोहन आधारशिला, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, विवेकानंद ज्ञान मंदिर, जानी बीघा, और विवेकानंद आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया. झंडा चौक पर जनसभा की शुरुआत पुष्पांजलि, माल्यार्पण, संघ मंत्र, और स्वदेश मंत्र से हुई. मौके पर धनबाद से आये रामचंद्र मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे असली हीरो हैं, उनका जीवन प्रेरणा का भंडार है. पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चरित्र निर्माण ही राष्ट्र निर्माण का आधार है. शाहिला परवीन ने कहा स्वामी विवेकानंद का जीवन हमें आत्मनिर्भरता सिखाता है. सुधांशु कुमार ने स्वामी विवेकानंद के अनुशासन और सेवा के आदर्शों की प्रशंसा की. संस्था के संस्थापक विजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों और युवाओं को स्वामीजी की जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए. इस अवसर पर अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल के सचिव अजय पांडेय, डीएवी के शिक्षक बलराम, पुरुषार्थ क्लासेस के मनोज सिंह, मोहन आधारशिला की प्रीति कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे़ कार्यक्रम का संचालन अजय अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें