जहानाबाद नगर. पुलिस केंद्र में रविवार को नि:शुल्क मेडिकल कैंप और कैंसर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एसपी अरविंद प्रताप सिंह और उपस्थित डॉक्टरों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर कैंसर सर्जन डॉ भीपी सिंह ने कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों और निदान के बारे में लोगों को जागरूक किया. चिकित्सक डॉ ग्रीजेश कुमार, डॉ रोहित राज और डॉ एसपी जहां ने मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया, जबकि बिहार के प्रख्यात कैंसर सर्जन डॉ वीपी सिंह, डॉ प्रतीक आनंद और डॉ अपूर्वा ने कैंसर अवेयरनेस सेमिनार और हृदयाघात से बचने के लिए सेमिनार का आयोजन किया. कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को मुफ्त में बीमारियों का उपचार और परामर्श दिया गया. साथ ही दवाइयां और टूथ पेस्ट भी वितरित किए गए. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार मेहता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने आयोजक डॉ रोहित राज के प्रति आभार प्रकट किया. तेली साहू समाज मिलन समारोह में समाज को आगे ले जाने पर हुई चर्चा जहानाबाद. तेली साहू समाज का मिलन समारोह रविवार को शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित किया गया जिसमें जिले के अलावा दूसरे जिलों से भी समाज के लोग उपस्थित थे. हजारों की संख्या में जुटे समाज के लोगों ने मिलन समारोह में चर्चा करते हुए समाज को आगे ले जाने पर जोर दिया. वक्ताओं ने इसके लिए समाज को एकजुट करने और समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्ति की. वक्ताओं ने कहा कि जब तक समाज के बच्चे ऊंची शिक्षा हासिल कर अच्छे पद पर काबिज नहीं होंगे तब तक समाज का विकास नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले समाज में शिक्षा की ओर झुका हुआ है और समाज के लोग अच्छी शिक्षा हासिल कर रहे हैं लेकिन इसमें और भी आगे बढ़ाने की जरूरत है. समारोह में शामिल प्रदेश वैश्य अध्यक्ष सुंदर साहू, युवा अध्यक्ष नित्यनाद गुप्ता, अध्यक्ष दामोदर जी, अजय गुप्ता, संजय साहू और राज कुमार सहित समाज के अन्य नेता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है