काको. शनिवार की रात थाना क्षेत्र के इस्लामचक गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक सोनू कुमार (20 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने बाइक से घर पाली लौट रहा था, तभी सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे काको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां सदर अस्पताल से भी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सोनू काको स्थित जेल के समीप एक स्टीकर की दुकान चलाता था. शनिवार की रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ. उसकी शादी तय हो चुकी थी और छेका की रस्म भी पूरी हो चुकी थी. जल्द ही शादी होने वाली थी लेकिन इस दुखद घटना ने परिवार की खुशियां छीन लीं.
अगलगी में हजारों का नेवारी जलकर राख
काको. भेलावर ओपी क्षेत्र के बढ़ौना गांव स्थित एक किसान के खलिहान में रखे एक नेवारी के पुंज में आग लग जाने से हजारों रूपये मूल्य की सम्पति जलकर खाक हो गई. घटना के संबंध में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर संजू विंद के खलिहान में रखे नेवारी के पुंज में अचानक आग लग गई. जैसे ही लोगों ने पिंज से आग की लपटे उठते देखा, गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है