21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना बनाने के दौरान पेट्रोल भरी बोतल ब्लास्ट, तीन जख्मी

नगर पंचायत घोसी अंतर्गत बेलई टोला छठुबिगहा गांव में रविवार को एक किराना दुकान में हीटर से खाना बनाने के दौरान पेट्रोल भरा बोतल ब्लास्ट होने से दुकान संचालक समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति में दुकान संचालक पंकज कुमार, पत्नी रोशनी देवी एवं पुत्री अर्चना कुमारी शामिल हैं.

घोसी. नगर पंचायत घोसी अंतर्गत बेलई टोला छठुबिगहा गांव में रविवार को एक किराना दुकान में हीटर से खाना बनाने के दौरान पेट्रोल भरा बोतल ब्लास्ट होने से दुकान संचालक समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति में दुकान संचालक पंकज कुमार, पत्नी रोशनी देवी एवं पुत्री अर्चना कुमारी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार किराना दुकान में रविवार को हीटर पर खाना बनाया जा रहा था, तभी हीटर के गर्मी से दुकान में रखा पेट्रोल से भरा बोतल ब्लास्ट हो गया, जिसमें दुकान में बैठे तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. साथ ही किराना दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया. आग लगते देख आसपास के लोग हल्ला करते हुए आया और आग पर काबू पाया, फिर तीनों जख्मी व्यक्ति को निजी क्लीनिक में ले जाकर इलाज कराया जा रहा है.

निजामउद्दीनपुर से टेंपो की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद. शहर में वाहन चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. सक्रिय वाहन चोर गिरोह नगर थाना के रिहायशी इलाकों से लगातार वाहन चोरी कर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग रही है. रविवार को नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर से एक टेंपो के चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में टेंपो के मालिक सूर्यदेव कुमार ने नगर थाने में गाड़ी चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 5 जनवरी को मैं अपना टेंपो पड़ोसी के घर के सामने रोड पर लगाकर घर में खाना खाकर सो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें