मामले में निगम के प्रशासक ने संवेदक से स्पष्टीकरण भी किया था. लेकिन अब तक स्पष्टीकरण का जवाब सार्वजनिक नहीं किया गया है और न ही संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने बताया कि पत्रकारों की एक बैठक इस मामले को लेकर हुृई और निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी के पूर्व तक यदि निगम ने संवेदक के विरूद्ध कोई कदम नहीं उठाया तो 14 जनवरी को गिरिडीह टावर चौक के पास पत्रकार सांकेतिक धरने पर बैठेंगे. बता दें कि गिरिडीह प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल पिछले दिनों नगर निगम के प्रशासक के साथ-साथ गिरिडीह के सदर अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा था और कार्रवाई की मांग की थी. प्रेस क्लब ने ज्ञापन के साथ-साथ साक्ष्य भी दिया था कि हाईकोर्ट के आदेश के विरूद्ध किस तरह टॉल पर वाहनों से अवैध रूप से प्रवेश शुल्क की वसूली हो रही है. बैठक में सचिव अरविंद कुमार, सदस्य अमरनाथ सिन्हा, सुनील मंथन शर्मा, श्रीकांत, राहुल, शाहिद रजा, विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है