Rourkela News :कोयलनगर वेंडिंग जोन में एक व्यापारी को बेरहमी से पीटे जाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जिस तरह से आठ दस लोगों की भीड़ एक व्यक्ति को पीट रही है, यह देखकर लोगों में नाराजगी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हमलावरों की पहचान कर रही है. जानकारी मिल रही है कि पूरी घटना शराब पीने को लेकर हुई थी. दुकानदार द्वारा शराब पीने से मना करने पर समूह में आकर उस दुकानदार की पिटाई की गयी. पिटाई में डंडों का इस्तेमाल किया गया. युवक बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा, इसके बावजूद हमलावर उसे पीटते रहे.
वेंडिंग जोन के दुकानदार नाराज:
वेंडिंग जोन में हुई इस घटना को लेकर दुनकादारों में नाराजगी है. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया वे काफी डरे हुए भी हैं. इस तरह एक दुकानदार को केवल शराब पीने से मना करने पर पीटने को लेकर काफी नाराजगी है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है कि इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है