एक दिवसीय शीत सम्मेलन भी हुआ आयोजित गोगरी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खगड़िया का तीन दिवसीय प्रारम्भिक वर्ग सह एक दिवसीय शीत सम्मेलन जमालपुर मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर में सम्पन्न हुआ. विभाग कार्यवाह शैलेन्द्र कुमार अंबष्ट ने भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कहा कि स्वयंसेवकों को डाक्टर हेडगेवार के जीवन से प्रेरणा लेकर शताब्दी वर्ष के लक्ष्य को पूर्ण करना चाहिए. समाजिक समरसता कुटुम्ब प्रबोधन पर्यावरण और नागरिक कर्तव्य के लिए समाज का जागरण के साथ साथ प्रत्येक बस्ती और जिले के सभी मंडल तक संघ कार्य को पहुंचाने में अपनी भूमिका तय करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया. कार्यक्रम में प्रवक्ता विधानसभा के सक्रिय भाजपा नेता वेद प्रकाश यादव ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि आरएसएस हमें हमेशा से अनुशासन सिखाया है. यह गुण हमें जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शक की तरह सहायता करता है. वर्ग की व्यवस्था में नगर कार्यवाह कुणाल कांसरी, जिला सेवा प्रमुख विक्रम गुप्ता, व्यवस्था प्रमुख शंभू केशरी के साथ कंचन केशरी, श्याम, दिलीप मंडल, संजीव कुमार संजय आदि की बड़ी भूमिका रही. वर्ग में जिला कार्यवाह पंकज और प्रचारक मुकेश के साथ साथ विभाग और प्रांत के अधिकारियों का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है