Mahakumbh 2025: भारत का सबसे प्रसिद्द मेला कुम्भ का मेला है यह आस्था का मेला है कुंभ मेले पर बन रहा है. ग्रहों का अद्भुत संयोग महाकुम्भ यह विश्व का सबसे प्रसिद्द मेला के रूप में जाना जाता है. यह मेला उतरप्रदेश के प्रयागराज में लगेगा ,जहां पर त्रिवेणी संगम स्थान है. महाकुम्भ हर 144 वर्ष के बाद यह आता है. आज का दिन से मेला आरंभ होगा. पूरे 44 दिन तक चलेगा स्नान दान के लिए पुण्य काल का समय है
कैसे लगता है महाकुंभ का मेला
इस महाकुम्भ का आयोजन तिथि के अनुसार नही मनाया जाता है. यह मेला खगोलीय ग्रहों के चाल के अनुसार इसका दिन और तिथि का रखा जाता है. देवगुरु वृहस्पति और सूर्य की स्थति पर निर्भर करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब वृहस्पति वृष राशि में रहते है और शनि कुम्भ राशि में ,सूर्य मकर राशि हो तब महाकुम्भ लगता है मेले में स्नान दान का विशेष महत्व है. महाकुंभ में भारत के कई जगह से आए साधु संत सबसे पहले स्नान करते है फिर आम श्रद्धालु स्नान करते है .
महाकुंभ मेला 2025 की हुई शुरूआत
कब से आरंभ होगा महाकुंभ
महाकुम्भ मेले का आरंभ आज 13 जनवरी 2025 दिन सोमवार से हो चुका है और इसका समापन 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि के दिन होगा.
क्या है विशेषता
इस बार कुम्भमेला 144 वर्ष के बाद एक शुभ संयोग में मनाया जायेगा इस दिन का सम्बन्ध समुन्दर मंथन से भी माना जाता है जिसके लिए देवता तथा दानव दोनों मिलकर अमृत के लिए संघर्ष किए थे उस अमृत का कुछ बूंद इन स्थान पर गिरी थी, जिसे इन स्थान पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. महाकुंभ के दिन ग्रहों की स्थति इस प्रकार है सूर्य चंद्रमा देवगुरु वृहस्पति और शनि अच्छे स्थति में है.समुंद्र मंथन के समय भी ग्रहों की ऐसी स्थति की गणना किया गया है .
महाकुम्भ पर पूर्णिमा के साथ कई शुभ संयोग
महाकुम्भ के दिन पौष का पूर्णिमा पड़ रहा है पूर्णिमा तिथि को स्नान दान करना तथा ब्राह्मण को भोजन करवाना बहुत ही शुभ होता है.इस दिन सुबह से रवि योग है, साथ में भद्रा का साया है जो आम जीवन पर बहुत लाभकारी रहने वाला है.
महाकुम्भ के दिन से इन राशि के लोगो को खुलेगा भाग्य
महाकुम्भ पर ग्रहों के शुभ संयोग से मेष ,वृष ,सिंह और मकर राशि को मिलेगा लाभ इसके भाग्य खुलेगे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इनका समय में बदलाव होगा और इनकी आर्थिक स्थिति बदल जाएगी.रुके हुए कार्य पूर्ण होगा ,नए परियोजना में बाधा उत्पन हुआ था पुनः कार्य आरंभ होगा,आर्थिक स्थति के अनुकूल रहेगा .नोकरी में उन्नति होगा, करियर में लाभ होगा.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847