शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की केमेस्ट्री को दर्शकों ने सीरियल बरसातें – मौसम प्यार का में काफी पसंद किया था. अब ये रील लाइफ जोड़ी रियल लाइफ जोड़ी बन गई है. कपल अक्सर साथ में इवेंट्स, पार्टियों में साथ में दिख जाते हैं. लबबर्ड्स की कुछ तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में शिवांगी और कुशाल दोनों किसी पार्टी में डांस करते दिख रहे हैं. दोनों ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं और साथ में काफी हैप्पी नजर आ रहे हैं. उनके वीडियो और फोटोज पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही कुशाल और शिवांगी की शादी की तसवीरें वायरल हुई थी. ये फोटोज फेक थी और इसे एआई की मदद से बनाया गया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो शिवांगी को दर्शक नायरा के रोल से जानते हैं, जो उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में निभाया था. वह बालिका वधू और बेकाबू जैसे शोज में काम कर चुकी है. जबकि कुशाल ने बेहद, एक हजारों में मेरी बहना है जैसे शोज में काम किया था.
यह भी पढ़ें- शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने सबसे छिपकर की शादी? जानें वायरल हो रही तसवीरों के पीछे क्या है सच
यहं भी पढ़ें- डेटिंग की खबरों के बीच Kushal Tandon ने शिवांगी जोशी को किया KISS, वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा, यहां देखें