Bihar Four Lane Project: बिहार में दो फोरलेन प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है. यानी इसके निर्माण में पेच फंसा हुआ है. करीब 87 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाले ये दो फोरलेन किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन और साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन नेशनल हाइवे है.इन दोनों फोरलेन सड़क के बन जाने पर सीमांचल के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी. जबकि पटना से बेतिया जाना भी आसान हो जायेगा. दोनों सड़क निर्माण कार्य की तमाम बाधा खत्म होने का इंतजार लोगों को है.
क्या है दोनों सड़कों का अपडेट
किशनगंज-बहादुरगंज और साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन के लिए टेंडर के जरिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया पिछले कई महीने से चल रही है. लेकिन टेंडर अबतक फाइनल नहीं हो सका है. दरअसल, इन दोनों सड़कों को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से अंतिम रूप से मंजूरी अभी नहीं मिली है. मंजूरी मिलने के बाद इन दोनों प्रोजेक्ट का टेंडर फाइनल हो जाएगा. इसके बाद चयन किए गए एजेंसी को काम अवार्ड कर दिया जाएगा और सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.
ALSO READ: बिहार में SP के साथ जब खंती-हथौड़ा लेकर निकली पुलिस, 31 साल से फरार आरोपियों ने भी किया सरेंडर
किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन
किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन का अधिकतर हिस्सा ग्रीनफील्ड है. यह सड़क जब बन जाएगी तो सीमांचल के जिलों में लोगों को अधिक लाभ होगा. 22.719 किलोमीटर की लंबाई में करीब 747.48 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क को बनाया जाना है. पश्चिम बंगाल गये बिना ही किशनगंज तक लोग जा सकेंगे.
सीमांचल इलाके में मिलेगी बड़ी सहूलियत
किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन परियोजना में 19.62 किमी ग्रीनफील्ड सड़क और बची ही हुई सड़क पहले से ही बनी है जिसका चौड़ीकरण किया जायेगा. यह एनएच 31 (इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर) बंगाल सीमा पर स्थित ग्राम उत्तर राम से शुरू होकर एनएच 327 पर ग्राम सतल इस्तमरार, बहादुरगंज में जाकर मिलती है. इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पहले से ही फोरलेन सड़क है. इस सड़क के निर्माण से किशनगंज के लिए एक अतिरिक्त फोरलेन मार्ग उपलब्ध हो जायेगा
साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन
साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन निर्माण का इंतजार भी लोगों को बेसब्री से है. इस सड़क के जरिए पटना से बेतिया जाना भी आसान हो जायेगा.करीब 64.6 किमी लंबाई में यह सड़क बनेगी. इसका डीपीआर तैयार है. जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस सड़क के बनने से पटना से बेतिया की दूरी लगभग 100 किलोमीटर कम हो जाएगी.
पटना-बेतिया का सफर होगा आसान
पटना-बेतिया सफर करने में अभी पांच से छह घंटे में लोग सफर करते हैं. इस सड़क के बनने से केवल तीन घंटे में पटना से बेतिया जा सकेंगे. पटना में एम्स गोलंबर से दीघा के जेपी सेतु होते हुए यह सड़क बकरपुर से मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया और अरेराज होते हुए बेतिया के निकट एनएच 727 से जुड़ जायेगी. पटना में जेपी सेतु के समानांतर बनने वाली 6.92 किमी लंबाई में छह लेन पुल इसी सड़क का हिस्सा है.