Fateh Box Office Collection Day 3: सोनू सूद की ओर से निर्देशित और जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह स्टारर फतेह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. साइबर क्राइम की अंधेरी दुनिया पर आधारित फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है. ओपनिंग डे पर जहां मेकर्स ने ज्यादा से ज्यादा कमाई के लिए टिकट के प्राइज 99 रुपये रखे थे. फिर भी इसने मात्र 2.40 करोड़ की ही कमाई की थी. आइये जानते हैं तीन दिनों में मूवी कितना कलेक्शन कर पाई.
फतेह ने तीन दिनों में कमाए इतने करोड़
फतेह ने पहले दिन 2.4 करोड़ और दूसरे दिन 2.1 करोड़ कमाए. sacnilk के अनुसार तीसरे दिन सोनू सूद की फिल्म ने 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 6.60 करोड़ रुपये हो गई. रविवार को फतेह की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल मिलाकर 19.05 प्रतिशत थी. रिलीज के दिन मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रया मिलीं. इसे एक बड़ी एक्शन फिल्म गेम चेंजर से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है.
- Fateh Box Office Collection Day 1- 2.4 करोड़
- Fateh Box Office Collection Day 2- 2.1 करोड़
- Fateh Box Office Collection Day 3- 2.10 करोड़
Fateh Box Total Collection- 6.60 करोड़
क्या है फतेह की कहानी
फतेह की कहानी एक पूर्व भारतीय जासूस फतेह सिंह (सोनू सूद) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अब एक डेयरी फार्म के अधीक्षक के रूप में पंजाब के मोगा में एक शांत जीवन व्यतीत करता है. उसकी शांति तब भंग हो जाती है जब उसकी बहन जैसी निम्रत (शिवज्योति राजपूत) गायब हो जाती है. वह फतेह अपनी बहन को ढूढ़ने के लिए निकल पड़ता है. यहां उसे एक बड़ी साइबर क्राइम योजना का पता चलता है.
यह भी पढ़ें- Fateh Box Office Collection Day 1: सोनू सूद की फतेह हिट हुई या फ्लॉप, जानें ओपनिंग डे का टोटल कलेक्शन
यह भी पढ़ें- Fateh movie review:साइबर क्राइम की इस कहानी में सोनू सूद ने एक्शन से किया इम्प्रेस