Vikrant Massey: विक्रांत मैसी की साल 2024 में बैक-टू-बैक 4 फिल्में ब्लैकआउट, हिर आई हसीन दिलरुबा, सेक्टर 36 और द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुईं, जिसमें उनके दमदार परफॉरमेंस ने दर्शकों का दिल जीता. अब एक्टर साल 2025 में भी फैंस और बॉक्स ऑफिस दोनों पर राज करने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत अपनी अगली फिल्म में नेगटिव रोल करने वाले हैं. इस खबर के सामने आने के बाद एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. आइए बताते हैं ऐसा क्यों.
राजकुमार हिरानी के डेब्यू सीरीज में होंगे विक्रांत
विक्रांत मैसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मशहूर राजकुमार हिरानी की डेब्यू वेब सीरीज ‘प्रीतम पेड्रो’ में खलनायक की भूमिका निभाएंगे. पहले एक्टर इस फिल्म में हीरो का किरदार निभाने वाले थे, लेकिन शूटिंग शेड्यूल की वजह से उन्होंने विलन की भूमिका निभाना ठीक समझा. वहीं, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि ‘प्रीतम पेड्रो’ टाइटल वाले इस वेब सीरीज में अब राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी और अरशद वारसी लीड रोल में होंगे. फिल्म में वीर, एक युवा प्रेमी पुलिस अधिकारी का किरदार निभा सकते हैं. जबकि, अरशद वारसी ‘पेड्रो’ के रोल में होंगे, जो एक अनुभवी पुलिस अधिकारी है.
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का हुआ शिकार
विक्रांत मैसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की खबर सामने आने के बाद एक्टर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘उनके रिटायरमेंट के बारे में क्या?’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या उन्होंने सिनेमा में काम करना नहीं छोड़ दिया है?’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘विक्रांत ब्रेक ले रहा था न एक्टिंग से उसका क्या हुआ.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘विक्रांत भाई रिटायर हो गए, फिर भी उन्होंने 10 फिल्में और वेब सीरीज साइन की.’