12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : योगदा सत्संग कॉलेज में एनएसयूआइ व प्राचार्य के बीच नोंकझोंक

योगदा सत्संग कॉलेज में सोमवार को एनएसयूआइ के सदस्यों व प्राचार्या के बीच लचर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी देर तक नोंकझोंक हुई.

रांची (विशेष संवाददाता). योगदा सत्संग कॉलेज में सोमवार को एनएसयूआइ के सदस्यों व प्राचार्या के बीच लचर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी देर तक नोंकझोंक हुई. एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव रोहित पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रगति बक्शी से मिलने पहुंचा. कॉलेज में लचर सुरक्षा व्यवस्था पर एनएसयूआइ के सदस्य सवाल उठाने लगे. इस प्राचार्या भड़क गयीं और सदस्यों से कहा कि यह कॉलेज उनका है. यहां किसी छात्र संगठनों की आवश्यकता नहीं है. प्राचार्या ने एनएसएसयूआइ सदस्यों द्वारा हंगामा किये जाने पर कहा कि वे महिला आयोग में इसकी शिकायत करेंगी. इस पर एनएसयूआइ सदस्यों ने कहा कि वे लोग छात्र हित में सदैव तत्पर हैं और रहेंगे. हंगामा बढ़ता देख कॉलेज के अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. एनएसयूआइ प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि पिछले दिनों कॉलेज परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा हाथ में तलवार लहराते हुए घुस गया, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जबकि कॉलेज में कुल 17 सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. सदस्यों ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व इसी प्रकार की घटना संत जेवियर्स कॉलेज में भी हुई थी, जिसमें एक छात्रा का गला काट कर हत्या कर दी गयी थी. इस तरह की घटना जानने के बावजूद योगदा कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. सदस्यों ने कॉलेज में पुलिस पिकेट बनाने व आसामाजिक तत्वों को चिह्नित करने तथा लापरवाह सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस अवसर पर साहिल सिंह सोनू, अमन, प्रभात, निरंजन आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें