12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजना ने डीपीएस को हरा वॉलीबॉल खिताब पर जमाया कब्जा

जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से एकदिवसीय दीवा रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार देर रात हुआ.

पाकुड़ नगर. जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से एकदिवसीय दीवा रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार देर रात हुआ. प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित की गयी थी. पहला सेमीफाइनल डीपीएस व राज सीएम स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें डीपीएस 15-12 15-13 से विजयी होकर फाइन में जगह बनाई. वहीं वहीं दूसरा सेमीफाइनल अंजना हाइस्कूल व डीएवी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया. इसमें अंजना हाइस्कूल विजय रही. फाइनल में अंजना हाइस्कूल ने 15-13, 15-12 से डीपीएस को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता व उपविजेता टीम को झारखंड वालीबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हिसाबी राय, इआरएमयू के सचिव संजय ओझा, इजरप्पा के सचिव राणा ओझा, वॉलीबॉल खिलाड़ी देवेंद्र साहनी, शिक्षक विजय राय, विजय भंडारी, सदीकुल आलम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में डीएवी के युवराज को बेस्ट अटैकर, संत जोसफ स्कूल के मेहुल को बेस्ट सेंटर, राज प्लस टू के रोशन को बेस्ट लिब्रो, अंजना स्कूल के आलमगीर को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में अनिकेत गोस्वामी, खेल प्रशिक्षक उजय राय, मुन्ना रविदास, ओम प्रकाश नाथ, कृष्ण घोष, निर्भय कुमार, अतुल दे, आशीष कुमार, अभिषेक भगत, रोशन भगत, कन्हैया भगत की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें