12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान और गणित के शिक्षकों का कल से प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम पर प्रशिक्षण

विज्ञान और गणित के शिक्षकों का कल से प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम पर प्रशिक्षण

वर्ग 6 से 8 के विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षक लेंगे भाग

उद्घाटन सत्र में डीएम समेत शिक्षा विभाग के पदाधिकारी की रहेगी उपस्थिति

291 मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, लखीसराय. राज्य सरकार शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ प्रोजेक्ट आधारित लर्निंग परियोजना लागू कर दी है. जिले के सभी मध्य विद्यालयों में इस पर काम शुरू कर दिया गया है. पहले चरण में जिले के सभी प्रखंडों में 10-10 विद्यालयों का चयन किया गया था. जहां बच्चों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग परियोजना के तहत पढ़ाई शुरू की गयी है. इस परियोजना के तहत विज्ञान और गणित विषयों पर मुख्य फोकस किया जाता है. जिला मुख्यालय विद्यापीठ चौक के निकट निजी सभागार में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम को लेकर 15 से 17 जनवरी तक अलग-अलग प्रखंडों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह के अनुसार बुधवार को प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में डीएम मिथिलेश मिश्र, डीइओ यदुवंश राम समेत कई वरीय पदाधिकारी भाग लेकर दिशा-निर्देश देने का कार्य करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक को निर्धारित समय और तिथि को अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिभागियों के साथ उपस्थिति सुनिश्चित कराने का दिशा-निर्देश पत्र जारी कर दिया गया है. एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग परियोजना के तहत मुख्य रूप से कक्षा छह एवं आठ के बच्चों को विज्ञान और गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों को दक्ष बनाया जायेगा, ताकि वे बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके. इससे पहले भी परियोजना का शुभारंभ होने पर जिले के चयनित विद्यालय के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गयी थी. डीइओ यदुवंश राम ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग परियोजना शुरू की गयी है. इस परियोजना के तहत जिले के विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय पर कक्षा छह से आठ की पाठ्यपुस्तक के पाठ आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम अंतर्गत पढ़ी गयी. बातों का जीवन में प्रयोग करना तथा जीवन के अनुभवों का पढ़ाई से संबंध के प्रति अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जायेगा.103 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे:::

जिलेभर के मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के वर्ग 6 से 8 के अंग्रेजी और गणित विषय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को इसमें प्रशिक्षण दिया जायेगा. 15 जनवरी को जिले के चानन, हलसी और पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के 103 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. इसी तरह 16 जनवरी को लखीसराय सदर, रामगढ़ चौक और बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के 103 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया जायेगा. जबकि अंतिम दिन सूर्यगढ़ा और कजरा शिक्षांचल के 85 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस तरह तीन दिनों में 291 मध्य या उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें