12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhepura news : ट्रक व पिकअप में टक्कर, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

एनएच 106 हरैली व उदा के बीच कसहा पुल के समीप हुई दुर्घटना

उदाकिशुनगंज. अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत हरैली व उदा गांव के बीच कसहा पुल के समीप एनएच 106 स्थित मार्ग पर ट्रक व पिकअप के आमने-सामने टक्कर होने से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी चालक को अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल हरैली लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, रविवार की मध्य रात्रि हरैली व उदा गांव के बीच एनएच 106 मार्ग पर मधेपुरा की ओर से उदाकिशुनगंज की तरफ आ रही ट्रक व विपरीत दिशा से जा रहे पिकअप वाहन के आमने-सामने जोड़दार टक्कर में दोनों वाहनों के परचक्के उड़ गये, जिससें ट्रक चालक प्रभाष यादव का बायां पैर स्टैंडिंग में फंस गया. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह खींचकर ट्रक से बाहर निकाला गया. वही स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय रेफर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन स्थिति को गंभीर देख चिकित्सक ने तुरंत उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया. जबकि पिकअप चालक का इलाज रेफर अस्पताल में हरैली में चल रहा है. इधर घटना की सूचना लोगों ने थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों की सुरक्षा में चौकीदार की तैनाती कर दिया गया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक सुपौल जिले के हरियाहा गांव के शिवनंदन यादव के पुत्र प्रभाष यादव के रूप में की गयी. जबकि पिक अप वाहन चालक मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के कृति नायक के पुत्र सत्तो नायक के रूप में पहचान की गयी. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें