12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनपुर में पौष पूर्णिमा पर लोगाें का पहुंचना शुरू

राजनपुर में पौष पूर्णिमा पर लोगाें का पहुंचना शुरू

राजनपुर. महिषी प्रखंड अंतर्गत राजनपुर में पौष पूर्णिमा के अवसर में हर साल कोसी मेला का आयोजन होता है. राजनपुर में पौस पूर्णिमा मेला को ले लोगों का वहां पहुंचना शुरू हो गया है. ज्ञात हो कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर लोक आस्था का पर्व उल्लास व धूमधाम से मनाने की परंपरा काफी पुरानी है. पुसी-पूर्णिमा के नाम से जाना जाने वाले इस पर्व के मौके पर 13 जनवरी सोमवार से लगने वाले इस पर्व को लेकर जहां क्षेत्र वासियों का उत्साह चरम पर है. वहीं क्षेत्र में लगने वाले मेले में दुकानदार काफी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. झूला, मीना बाजार, मिठाई की दुकान सजकर तैयार हो चुकी है. राजनपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस लोक पर्व की अपनी अलग पहचान है. सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र होता है. कुटीर उद्योग में तैयार सामानों की दुकानें. लकड़ी से बने सामान, चौकी, बेंच, कुर्सी, टेबुल, फूस के घरों में लगने वाले खिड़की, दरवाजे आदि की खरीददारी के लिए लोग पूर्व से ही इस मेले का इंतजार करते हैं. कई इलाके के लोग इस मेले में आते हैं तथा जन उपयोगी कुटीर उद्योग में तैयार सामानों को उम्मीद से सस्ते दामों में खरीद कर ले जाते हैं. ग्रामीण महिलाएं ताड़ की लकड़ी से बने समाठ व ओखड़ ही खरीदने इस मेले में पहुंचती हैं. कोसी मेला कमेटी के अजय सिंह, प्रभाष सिंह, निर्णय सिंह, वीरेंद्र सिंह, चंद्रहास तिवारी, सुमन भगत, धीरज सिंह व ग्रामीण बताते हैं कि इस मेले में बिकने वाले लकड़ी के सामानों की मेले में दस से पंद्रह लाख रुपये का व्यापार होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें