11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक कीमत पर उर्वरक खरीदने को विवश हैं किसान, अधिकारी मौन

छातापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेताओं से उचित दामों पर खाद बेचने के लिए अनुरोध किया

छातापुर प्रखंड क्षेत्र के किसान निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर उर्वरक खरीदने को मजबूर हो रहे हैं. किसानों के आर्थिक शोषण व विक्रेताओं की मनमानी से न तो चुने हुए जनप्रतिनिधि को कोई वास्ता है और ना ही विभागीय पदाधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं. उक्त बातें सोमवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने प्रेस बयान जारी कर कही. उन्होंने बताया है कि ऐसी स्थिति पर विभागीय अधिकारी पदाधिकारी की चुप्पी से वे हैरान हैं. किसानों की समस्याओं को लेकर वे लगातार मीडिया के माध्यम से आवाज उठा रहे हैं. आगे भी किसान की हर समस्याओं पर हम मुखर होकर बातों को रखेंगे. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जिन्हें हर पांच साल के लिए चुनकर सदन भेजते हैं. वह चुप्पी साधे सत्ता में बैठे रहते हैं. उन्होंने छातापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेताओं से उचित दामों पर खाद बेचने के लिए अनुरोध किया है. कहा कि छातापुर विधानसभा की आधे से अधिक आबादी आजादी के सात दशक बाद भी पुल के अभाव में चचरी के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं. अनगिनत समस्याओं से जूझ रहे छातापुर की जनता में इस बार बदलाव की लहर दिख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें