जामताड़ा. गांधी मैदान में सोमवार से बिग बैश क्रिकेट लीग का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट के सभी मैच टेनिस बाॅल से खेले जायेंगे. पहला मैच ऑक्सफोर्ड इलेवन और राज इलेवन के बीच खेला गया. दूसरा मैच सोलंकी इलेवन और मिर्जा वॉरियर्स के बीच खेला गया. इसमें एक्सपोर्ट-11 और मिर्जा वॉरियर्स ने अपना-अपना मैच जीत लिया. इससे पहले ऑक्सफोर्ड ने टाॅस जीता. राज इलेवन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. राज इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर के मैच में ऑक्सफोर्ड के लिए 83 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में ऑक्सफोर्ड इलेवन 9.5 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य 84 रन बना लिये. ऑक्सफोर्ड ने एक विकेट से मैच जीता. राज इलेवन की ओर से माखन ने दो ओवर में चार विकेट लिए. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कबीर को दिया गया. दूसरा मैच मिर्जा वॉरियर्स और सोलंकी इलेवन के बीच खेला गया. सोलंकी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मिर्जा वॉरियर्स ने 10 ओवर में 135 रन बनाये. जवाब में सोलंकी की टीम 10 ओवर में 98 रन ही बना पाई. मिर्जा वॉरियर्स ने 38 रन मैच जीता. मैच के मैन ऑफ द मैच तालिब खान रहे. इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने किया. बता दें कि यह टूर्नामेंट आइपीएल की तर्ज पर खेला जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए 130 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था. इसमें से 90 की बोली लगायी गयी. मौके पर डीडी भंडारी, चंचल भंडारी, अरुप मित्रा, सुनील सिंह, चमेली देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है