14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ विधायक से मिले माध्यमिक शिक्षक, मांगों से कराया अवगत

पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल ने विधायक चुन्ना सिंह को सौंपा ज्ञापन

सारठ. राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष दिवाकर महतो के नेतृत्व में दुमका व देवघर जिला इकाई के संघीय पदाधिकारियों ने सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के बभनगामा स्थित पैतृक आवास पहुंच कर अभिनंदन किया. पुरानी मांगों को लेकर ध्यानाकृष्ट कराया. इनमें सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के वेतन की प्रोन्नति के लिए निर्गत आदेश 1726 को निरस्त कर सभी कोटि के माध्यमिक के शिक्षकों को एमएसीपी की प्रोन्नति, सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के लिए पूर्व की अधिसूचना आदेश के तहत शिक्षकों का शिक्षण अनुभव को शिथिल करते हुए वरीय वेतनमान प्राप्त कर चुके सरकारी माध्यमिक शिक्षकों को 50% प्रोन्नति के आधार पर प्रधानाध्यापक पद में प्रोन्नति प्रदान कराने, एक ही विद्यालय में पांच वर्ष सेवा दे चुके प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मियों का ऐच्छिक स्थानांतरण कराने, सभी कोटि के उच्च विद्यालय में पुस्तकालय के संचालन के लिए लाइब्रेरियन एवं विद्यालय में रात्रि प्रहरी का पद सृजन एवं नियुक्ति कराने, अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षकों को सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के समान सभी सुविधा यथा योगदान की तिथि से भुगतान, जीपीएफ की सुविधा, यातायात भत्ता आदि दिलाने की गुहार लगायी गयी. विधायक श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं सचिव से इस संबंध में पत्राचार करेंगे. विधायक श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं सचिव से इस संबंध में पत्राचार करेंगे. मौके पर दुमका के सेवानिवृत शिक्षक बिहारी यादव , सोशल मीडिया प्रभारी मो मसगुल अंसारी, संयुक्त सचिव अशोक कुमार यादव व देवघर जिलाध्यक्ष सुबल सिंह, जिला सचिव आलोक राज, मीडिया प्रभारी मुरलीधर मंडल एवं देवघर जिला के पालोजोरी प्रखंडों के प्रखंड स्तर के पदाधिकारी के रूप में मो जहीर अब्बास, मो युसुफ, मो सिराजुद्दीन अंसारी, मो कमरुद्दीन अंसारी, अब्दुल मतीन अंसारी तथा अन्य सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे. ——————— मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव से मिलकर मांगों को जल्द करायेंगे पूरा : चुन्ना सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें