14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल के समीप बनेगा सम्राट अशोक भवन, निगम ने दी स्वीकृति

नगर निगम के सभागार में सोमवार को निगम बोर्ड की मेयर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई.

खास महाल की जमीन को लेकर जिलाधिकारी को भेजा जायेगा प्रस्ताव

मुंगेर. नगर निगम के सभागार में सोमवार को निगम बोर्ड की मेयर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें शहर में सम्राट अशोक भवन निर्माण सहित कई विकास कार्यों के प्रस्तावों को हरी झंडी दी गयी. बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक, उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार सहित वार्ड पार्षद मौजूद थे.

बोर्ड की बैठक में शहर में सम्राट अशोक भवन निर्माण को लेकर चर्चा हुई. जिसे सर्वसम्मति से पार्षदों ने पारित किया. नगर आयुक्त ने बताया कि सम्राट अशोक भवन 1500 वर्गफीट जमीन पर बनना है. इसके लिए दो स्थानों पर जमीन का चयन किया गया. एक जमीन कस्तूरबा वाटर वर्क्स में चयनित की गयी है. जबकि दूसरी जमीन उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल के समीप खास महाल की जमीन का चयन किया गया है. प्राथमिकता खास महाल की जमीन को पार्षदों ने दी. इसके लिए जिलाधिकारी से स्वीकृति लेने के लिए अनुरोध पत्र भेजा जायेगा. जिलाधिकारी से स्वीकृति मिलने बाद भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पार्षदों ने शहर में अतिक्रमण व जाम की समस्या को उठाया और इसके निदान के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही. जिस पर कहा गया कि शहर में 24 फीट की चौड़ी सड़क है. बीच में पांच इंच का डिवाइडर लगाया जायेगा और फुटपाथ की बैरिकेडिंग करायी जायेगी, ताकि जाम और अतिक्रमण की समस्या का समाधान हो सके.

पेयजलापूर्ति के लीकेज समस्या को वार्ड पार्षदों ने उठाया

कई वार्ड पार्षदों ने पेयजलापूर्ति योजना में होने वाले लीकेज का ममाला उठाया. पार्षदों ने कहा कि अभी भी पानी की आपूर्ति सभी वार्डों में नहीं हो रही है. जहां हो रही है वह भी ढुलमुल है. जबकि शहर के अधिकांश भागों में लीकेज की समस्या उत्पन्न हो रही है. जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. कई पार्षदों ने कहा कि उसके वार्ड में सैकड़ों घरों में अभी भी पानी का कनेक्शन होना बांकी है. सिवरेज कनेक्शन से भी सैकड़ों घर आज भी वंचित है. जिस पर उचित कदम उठाने का आश्वासन सदस्यों को मेयर व नगर आयुक्त ने दिया.

पार्षदों ने रखा गली-नाली निर्माण का प्रस्ताव, मापी का मिला आदेश

बैठक में वार्ड संख्या 17, 20, 38 सहित अन्य वार्ड के पार्षद ने अपने-अपने वार्ड में दो-दो, छह-छह पक्की गली-नाली निर्माण के योजनाओं का प्रस्ताव रखा. चर्चा के उपरांत सभी योजनाओं पर मापी कराने का निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिया गया. इस दौरान कई वार्ड में निर्मित पीसीसी सड़क का नामाकरण करने का प्रस्ताव को पारित किया गया. इसके अलावे कई वार्ड में अधूरे पड़े एवं रोक लगी योजनाओं की जांच कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके लिए जांच टीम गठन करने का निर्णय लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें