तारापुर. तारापुर अनुमंडल सभागार में सोमवार को गणतंत्र दिवस व तारापुर शहीद दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राकेश रंजन कुमार ने की. एडीएम ने कहा कि पूर्व वर्षों की भांति ही गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को तारापुर में विभिन्न संस्थानो में तिरंगा फहराया जायेगा. जिसकी शुरुआत सुबह 7.35 बजे अनुमंडल पदाधिकारी आवास से प्रारंभ होगा. मुख्य समारोह आरएस कॉलेज मैदान पर होगा. परेड में कक्षा नौ से ऊपर तक के बच्चे रहेंगे. इस दौरान मुख्य समारोह स्थल पर साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा, विद्युत आपूर्ति संबंधित मामले को लेकर भी चर्चा की गयी. जहां नगर पंचायत को शहर सहित मुख्य समाहरोह स्थल को साफ- सफाई करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष फैंसी मैच पत्रकार जनप्रतिनिधि और विधिज्ञ संघ के बीच खेला जाएगा. सभी सरकारी व निजी विद्यालय में क्विज व खेल प्रतियोगिता आयोजित किये जायें. जिसके बाद शहीद दिवस के आयोजन को लेकर आवंटन पर चर्चा की गई. पुष्पांजली व डेकोरेशन की जिम्मेदारी नगर पंचायत को दिया गया. जबकि एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन आवंटन आने के उपरांत कराया जाएगा. मौके पर डीएसपी सिंधु शेखर सिंह, मुख्य पार्षद नीलम देवी, विवेक राज, कोमल कुमारी, चंद्रशेखर चौधरी, जयकृष्ण सिंह, मंटू यादव, मो. रफीउज्जमा, हरेकृष्ण वर्मा, योगेन्द्र मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है