जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के डीडी तुलसी रोड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय मंगरौरा नंबर 2 के समीप सोमवार को एक चार पहिया वाहन ने एक व्यक्ति को धक्का मार दिया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन को घेर लिया और वाहन चालक की पिटाई कर दी. साथ ही वाहन का शीशा भी तोड़ दिया. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर थाना लाया. साथ ही वाहन चालक को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो वाहन संख्या जेएच-10-बीटी 7823 सफियाबाद की ओर से 212 नंबर रेलवे पुल होकर डीडी तुलसी रोड पहुंची. जहां राजकीय मध्य विद्यालय मंगरौदा नंबर 2 के निकट वाहन चालक ने नयागांव बजरंगबली चौक निवासी एक युवक को धक्का मार दिया. जिसके बाद स्थानीय लोग वहां एकत्रित हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन चालक शराब के नशे में था. इसके बाद लोगों ने वाहन चालक की पिटाई कर दी और गाड़ी में तोड़फोड़ की. ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चालक को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है. जबकि वाहन को जब्त कर थाने लाया गया है. अबतक मामले में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है