12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 स्वच्छ साथियों की नियुक्ति करेगा निगम, लोगों को करेंगे जागरूक

13 स्वच्छ साथियों की नियुक्ति करेगा निगम, लोगों को करेंगे जागरूक

– पहल: नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी – आशा, आंगनबाड़ी वर्कर, ब्रांड एंबेसडर, कचरा चुनने वाले, स्वच्छाग्रही सहित अन्य कर सकते हैं आवेदन – प्रतिमाह मिलेंगे छह हजार रूपये, कम से कम पांच घंटे प्रतिदिन करना होगा कार्य प्रतिनिधि, कटिहार नगर निगम को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ साथी का चयन होना है. इसके लिए नगर निगम कटिहार की ओर से प्रचार प्रसार कर दिया गया है. स्वच्छ साथी का चयन निगम स्तर पर किया जायेगा. कटिहार नगर निगम में कुल 13 स्वच्छ साथियों को बहाल किया जाना है. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. जिसमें स्वच्छ साथी के चयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है. इसके अनुसार स्वच्छ साथी के लिए कोई भी भारतीय नागिरक हो और चालीस वर्ष तक उम्र हो आवेदन कर सकते हैं. स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी और कम से कम मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. 14 से 20 जनवरी तक आवेदनकता निकाय के नोटिस बोर्ड व कटिहार डॉट एनआईसीडॉटइन से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आगे की कार्रवाई को लेकर जानकारी बाद में दी जायेगी. आवेदनों की चयन मानक के आधार पर जांच व मिलान कर फाइनल लिस्ट तैयार की जायेगी. इसके बाद सभी अभ्यर्थियों का वन टू वन इंटरव्यू किया जायेगा. जिसके साथ एग्रीमेंट कर उन्हें वार्ड आवंटित किया जायेगा. इसके पहले उनकी ट्रेनिंग होगी और सभी जिम्मेदारियों से अवगत कराया जायेगा. चयनित स्वच्छ साथी की कार्य अवधि प्रतिदिन न्यूनतम पांच घंटे रखी गयी है. अवकाश के लिए निकाय के नियम का पालन किया जायेगा. इनको मानदेय के रूप में प्रतिदिन तीन सौ रूपये दिये जायेंगे. प्रतिमाह बीस दिन का मानदेय दिया जायेगा. इनका मानदेय प्रत्येक माह में एक से पांच तक के बीच में सीधे खाते में भुगतान किया जायेगा. संविदा के आधार पर इनका चयन एक वर्ष के लिए होगा. जिसकी अवधि अक्टूबर 2026 तक बढ़ायी जा सकती है. इनके कायों की प्रत्येक माह समीक्षा की जायेगी. तीन माह तक कार्य संतोषजनक नहीं होने पर उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा सकती है. स्वच्छता को लेकर करना है जागरूक ——————————————- निगम के आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि इनके कार्यों के बारे में विभाग ने 19 प्वाइंट में स्पष्ट निदेश दिया है, जिसमें लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें और और क्या करना है. स्वच्छ साथी को अपने सम्बंधित वार्ड के सभी घरों का भ्रमण करना एवं स्वच्छता से सम्बंधित जानकारी जुटानी है. घर के मुखिया को कचरे को अलग अलग कर होम कम्पोस्टिंग के लिए प्रेरित करना है. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक व प्लास्टिक कैरी बैग के उपयाेग को बंद करने के लिए प्रेरित करना है. साथ ही घर पर ही वेस्ट से जैविक खाद बनाने की विधि बताना व बनाने के लिए प्रेरित करना है. सामुदायिक शौचालय व सार्वजनिक शौचालय की स्थिति से लोकस्वच्छता पदाधिकारी को अवगत कराना है. लोगों को सुझाव देने के लिए भी प्रेरित करना है. इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण की सभी गतिविधियों में सहयोग भी करना है. इस सर्वेक्षण के दौरान सिटीजन फीडबैक के लिए घर घर जाकर एप के माध्यम से फीडबैक रजिस्टर करना है. वार्ड के वैसे घरों व प्रतिष्ठानों का पहचान करना है जो प्रतिदिन एक सौ किलोग्राम से अधिक कचरा जनरेट करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें