14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार लीटर विदेशी शराब जब्त

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

-1-प्रतिनिधि, जोकीहाट बंगाल से नेशनल हाईवे 327 ई के रास्ते बहादुरगंज से जोकीहाट की ओर जा रही विदेशी शराब लदा पिकअप वाहन को जोकीहाट पुलिस ने धनपुरा मोड़ से खदेड़कर भेभड़ा चौक के निकट लावारिस अवस्था में जब्त किया. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकला. पिकअप की तलाशी ली गयी तो उसमें विदेशी शराब पायी गयी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि जब्त शराब व पिकअप को थाना लाया गया. जिसमें करीब एक हजार लीटर विदेशी शराब अलग-अलग ब्रांडों की पायी गयी. जब्त पिकअप का निबंधन संख्या बीआर 06 जीसी 6972 है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बंगाल से बहादुरगंज होकर जोकीहाट प्रवेश कर रही है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को धनपुरा मोड़ के निकट वाहन तलाशी के लिये तैनात कर दिया गया. जैसे ही उक्त नंबर का पिक अप वाहन धनपुरा मोड़ पहुंची कि पुलिस को देखकर चालक तेज गति से वाहन लेकर अररिया की ओर भागने लगा. पुलिस जबतक पीछा कर भेभड़ा चौक पहुंची कि तस्कर वाहन खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें