Bhagalpur Crime: भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के तातारपुर चौक पर सोमवार दिन में एक 12 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. इस बात की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग एकजुट हुए. इसके बाद गरीब परिवार और उनके घायल बच्चे को लेकर तातारपुर थाना पहुंचे. पिटाई करने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया. इधर पुलिस ने घायल बच्चे को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तातारपुर पुलिस ने दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
परिजन ने क्या आरोप लगाया
तातारपुर के शहादत हुसैन लेन के रहने वाले 12 वर्षीय बच्चा तातारपुर चौक स्थित एक बिस्कुट दुकान पर सामान खरीदने गया था. सदर अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों ने बताया कि दुकानदार विक्की ने उसपर अचानक बिस्कुट चोरी करने का आरोप लगाया और चिल्लाना शुरू कर दिया. इस पर उसके अन्य दो भाई सैफ, साकिब सहित उसके दुकान का स्टाफ वहां पहुंच गया. बच्चे को टायर के ट्यूब से पीटते और घसीटते हुए उसे अपने घर की छत पर लेकर चले गये. जहां उसे रस्सी से बांध कर उसपर ठंडा पानी उढ़ेल दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बेरहमी से पिटाई की गई
इसके बाद बांस की बत्ती से चारों मिल कर उसकी बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया. जिस पर वह चिल्लाने लगा. यह देख परिजन दौड़े और विक्की की छत से उतार कर बचाया. परिजनों ने आरोप लगाया कि जब वे लोग बच्चे को बचाने के लिए गये तो आरोपितों ने बच्चे को मार कर रेलवे लाइन पर फेंक देने की भी दी. इसका विरोध करने पर बच्चे के चाचा को भी उक्त लोगों ने पीट दिया. इतने में मोहल्ले के कई लोग वहां जुट गये और घटना का विरोध किया. इसके बाद वे लोग सभी बच्चे और उसके परिजनों को लेकर तातारपुर थाना पहुंच गये.
इसे भी पढ़ें: Bhagalpur news: शाहकुंड पहाड़ प्रेमी संग घूमने आयी प्रेमिका से तीन आरोपितों ने किया सामूहिक दुष्कर्म