Ranchi Flyover News: रांची-सिरमटोली फ्लाइओवर और कांटाटोली फ्लाइओवर को जोड़ने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइओवर के लिए पाइलिंग का काम फरवरी में शुरू होगा. इसकी तैयारी की जा रही है. सिरमटोली फ्लाइओवर के पास से बहूबाजार के पहले तक पाइलिंग की जायेगी. इसके बाद वहां पिलर तैयार करने का काम शुरू हो जायेगा. फिलहाल यहां बोरिंग किया जा रहा है. साथ ही मिट्टी की जांच की जा रही है. इस क्रम में पाइलिंग के लिए जगह चिह्नित किये जा रहे हैं. कनेक्टिंग फ्लाइओवर बनने से मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर और कांटाटोली फ्लाइओवर आपस में जुड़ जायेंगे. इस तरह मेकन से कांटाटोली में शांतिनगर तक आने-जाने के लिए फ्लाइओवर की सुविधा हो जायेगी. राहगीरों के लिए फ्लाइओवर के नीचे से भी आने-जाने की बेहतर सुविधा होगी.
कांटाटोली फ्लाइओवर में रैंप का निर्माण शुरू
रांची के कांटाटोली फ्लाइओवर में रैंप का निर्माण शुरू कर दिया गया है. इस फ्लाइओवर के दो रैंप का निर्माण प्रस्तावित है. नामकुम की ओर जाने के लिए खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के पास एक रैंप बनाया जाना है. वहीं डंगराटोली व लालपुर की ओर जाने के लिए कांटाटोली चौक के पहले स्थित पेट्रोल पंप के पास एक रैंप बनाया जायेगा. फिलहाल, पेट्रोल पंप के पास रैंप का निर्माण आरंभ कर दिया गया है. फ्लाइओवर पर चढ़ने व उतरने के लिए दो रैंप पूर्व से ही प्रस्तावित थे. लेकिन, विलंब होने के कारण उसके बिना ही फ्लाइओवर चालू कर दिया गया. कांटाटोली फ्लाइओवर के बीच में रैंप का निर्माण करने में जमीन से संबंधित समस्या की वजह से परेशानी हो रही थी. पेट्रोल पंप के पास जमीन के अधिग्रहण में अड़चन थी. इसकी वजह से रैंप का निर्माण शुरू नहीं हो सका था. जमीन से संबंधित समस्या का समाधान करने के बाद रैंप का निर्माण शुरू किया गया है. रैंप का निर्माण फ्लाइओवर का निर्माण करने वाली कंपनी ही कर रही है. नगर विकास सचिव सुनील कुमार ने रैंप निर्माण के दौरान फ्लाइओवर का ट्रैफिक अवरुद्ध नहीं होने देने का निर्देश दिया है.
निर्माणाधीन फ्लाइओवर के कार्यों में आ रही अड़चनों को जल्द करें दूर
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शहर में निर्माणाधीन फ्लाइओवर के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है. सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहर में बन रहे फ्लाइओवर की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. ऐसे में फ्लाइओवर के कार्यों में आ रही अड़चनों को दूर करें. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से कहा कि शहरी आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने के लिए परियोजनाओं को जल्द पूरा करायें. ताकि शहर का विकास महानगर की तर्ज पर हो सके. उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी ऐसा कार्य करें कि रांची मॉडल जिला के रूप में अपनी पहचान बनाये. राज्य ही नहीं, बल्कि देश में इसकी प्रशंसा हो.
ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति से पहले रांची में धूमधाम से मना नमो पतंग उत्सव, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया उद्घाटन