Purnia News: प्रेम-प्रसंग में गायब युवती के मिलने के बाद सोमवार को उग्र भीड़ ने आरोपित युवक के घर में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की. यह घटना पूर्णिया के धमदाहा थानाक्षेत्र की है. इस घटना के बाद कुआंरी पंचायत के दूधीभीत्ता गांव में कई थानों की पुलिस एहतियातन कैंप कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि पिछले दिनों प्रेम प्रसंग में घर से गायब हुए युवक-युवती के मिलने के बाद इस घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
घटना के बाद पुलिस कर रही कैंप
घटनास्थल पर दो दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इधर, धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि दूधीभीत्ता गांव में तोड़फोड़ के बाद आगजनी की घटना हुई. इसमें दूधीभीत्ता निवासी सराफत अंसारी, सैयद अंसारी व हमीद अंसारी के घर जले हैं. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि सोमवार को सैकड़ों की संख्या में अज्ञात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया. धमदाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पाकर मीरगंज व भवानीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित किया गया है. पीड़ित पक्ष के आवेदन दिये जाने पर मामला दर्ज किया जाएगा.
31 दिसंबर को दर्ज हुआ था युवती के अपहरण का मामला
31 दिसंबर को धमदाहा थाना क्षेत्र के दूधीभीत्ता के युवक मो मोजिम अंसारी पर बरदेला की एक युवती के अपहरण का आरोप लगाते हुए धमदाहा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद 8 जनवरी को धमदाहा पुलिस ने बताया कि अपहृत युवती को बरामद कर लिया गया है. 164 के बयान के बाद युवक-युवती को साथ जाने दिया गया. आगजनी की घटना के बाद पीड़ित मोबिना बीबी ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि युवती पक्ष के लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. सैकड़ों उपद्रवियों के द्वारा घर में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की गयी. फूस के घर व कामत जला दिये गये. तीन थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. सूचना पाकर एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
Also Read: Patna news: पटना में तेज रफ्तार सूमो ने पांच लोगों को कुचला, दूध के लिए लाइन में खड़े थे, मचा हाहाकार