14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुकुरा हाईस्कूल में नहीं हुई इंटर की प्रायोगिक परीक्षा

प्रखंड के कुकुरा हाई स्कूल में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा नहीं होने पर छात्रों और अभिभावकों ने नाराजगी जताई है.

नरकटियागंज. प्रखंड के कुकुरा हाई स्कूल में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा नहीं होने पर छात्रों और अभिभावकों ने नाराजगी जताई है. छात्रों ने विद्यालय के समक्ष खड़े होकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया. विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन के तरफ से 13 तारीख से लेकर 20 तारीख तक का एग्जाम की सूची जारी कर दी गयी है. सोमवार को जब वें परीक्षा देने के लिए आएं तो कहा जा रहा है कि प्रश्न पत्र ही उपलब्ध नहीं है इसलिए परीक्षा नहीं होगी. जबकि जिला से प्रश्नपत्र सभी विद्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं दूसरी ओर इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी एचएम विजय कुमार साहू ने बताया कि इंटर का प्रायोगिक परीक्षा में विद्यालय में सिर्फ प्रश्नपत्र ही उपलब्ध था. उत्तरपत्र उपलब्ध नहीं रहने के कारण उपरीक्षा नहीं हो सकी. वहीं दूसरी पाली परीक्षा के लिए सभी सामग्री उपलब्ध हो गई है. लेकिन छात्रों की उपस्थिति कम थी उन्होंने बताया कि शनिवार को ही जिला से सिर्फ प्रश्न पत्र आया था. उत्तर सीट सोमवार को 12 बजे के बाद आया है. इधर परीक्षा नहीं होने तथा छात्रों द्वारा हंगामा करने के बाद विद्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों के अलावा शिक्षक भी मौजूद थे. बैठक में बताया गया है कि विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा परीक्षा संबंधित अपूर्ण सामग्री विद्यालय में भेजी गई थी. जिसको लेकर सोमवार को होने वाले प्रायोगिक परीक्षा स्थगित कर दिया गया तथा इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय साहू ने बताया कि परीक्षा को लेकर तीन बार लिखित एवं मोबाइल पर फोन कर पूर्व प्रधानाध्यापक को साम्रगी उपलब्ध कराने की सूचना दी गई थी, फीर भी पूर्व प्रधानाध्यापक मोतीलाल साह द्वारा शिथिलता बरती गई. बैठक में ग्रामीण नंदू कुमार, जितेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, सुरेंद्र साहू, रामा शर्मा, रामेश्वर हाजरा, छात्र अंशु कुमारी, आरती कुमारी, भीम शर्मा, नेहा कुमारी, आदि ने विभाग में मामले की शिकायत की गई है. इधर इस संबंध में पूछने पर बीइओ उमेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जांच की जा रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें