12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव के दौरान शिशु की मौत,परिजनों ने किया हंगामा

परिजन आरोप लगा रहे थे कि डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत हुई है.

चौपारण. सिंघरावां में चल रहे मंगलम हॉस्पिटल में 12 जनवरी की रात प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजन आरोप लगा रहे थे कि डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत हुई है. नवडीहा निवासी अजय चंद्रवंशी की पुत्री को शाम में प्रसव पीड़ा शुरू हुई. परिजन सिंघरावां स्थित मंगलम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कहते हुए महिला को भर्ती कर लिया. इसके बाद ऑपरेशन से शिशु का जन्म हुआ. जन्म के कुछ मिनट बाद ही शिशु की स्थिति बिगड़ने लगी. यह देख डॉक्टरों ने हजारीबाग स्थित श्रीनिवासन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. हजारीबाग ले जाने के क्रम में रास्ते में ही शिशु ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल संचालक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. बच्चे की स्थिति नाजुक थी, परिजनों ने की हड़बड़ी : डॉ सुशील हॉस्पिटल संचालक डॉ सुशील सिंह ने बताया बच्चे की स्थिति नाजुक थी. मां के गर्भ में पानी की कमी हो गयी थी. इलाज के लिए बार बार परेशान कर रहे थे. ऑपरेशन थिएटर में घुस कर इलाज के लिए दबाव बनाने लगे. आरोप गलत है, इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें