चतरा.चतरा-इटखोरी मुख्य पथ स्थित ऊंटा मोड़ स्थित भांगी बगीचा के पास सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार ऊंटा गांव निवासी रामसेवक दांगी (62) की मौत हो गयी. वृद्ध साइकिल से सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान ईंट लदे ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची सदर पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने चतरा-इटखोरी मुख्य सड़क को दो घंटे जाम रखा. वे भेड़ीफॉर्म मोड़ के पास से रक्सी मोड़ तक डिवाइडर बनाने तथा विभिन्न मोड़ो से निकली वाली गली के सामने ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलने पर सीओ अनिल कुमार, बीडीओ हरिनाथ महतो, थाना प्रभारी विपिन कुमार व एएसआइ प्रवीण कुमार वहां पहुंचे. पदाधिकारियों ने सड़क पर डिवाइडर बनाने व गली के सामने ब्रेकर लगाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार घटना के बाद लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है