मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के बैरिया स्थित हाउसिंग कॉलोनी से पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह के छह गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें औरंगाबाद के 25 वर्षीय प्रिंस कुमार, गया के 26 वर्षीय अमित कुमार शर्मा व 24 वर्षीय सौरभ सिंह, गढ़वा के अमित चौधरी, पलामू सदर थाना क्षेत्र पोखराहा के 33 वर्षीय समीर अंसारी व गढ़वा के 37 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पांडेय का नाम शामिल है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बैरिया स्थित केके मेमोरियल स्कूल के बगल में एक अर्ध निर्मित मकान में कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. इसके बाद एसपी ने शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने अर्ध निर्मित घर की घेराबंदी करते हुए जांच शुरू की. जिसमें देखा गया कि अंधेरे में कुछ लोग बैठे हुए हैं, जो भागने की कोशिश करने लगे. इस क्रम में पुलिस ने सभी लोगों को पकड़ लिया. इनकी जांच की गयी. इस क्रम में 7.65 एमएम का दो लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से 7.65 एमएम का दो लोडेड पिस्तौल, 7.65 एमएम का एक खाली मैगजीन, 7.65 एमएम की चार गोली, नाइन एमएम की सात गोली बरामद की गयी है. जबकि 10 हजार 130 रुपये नकद बरामद किया गया है. इसके साथ विभिन्न कंपनियों का 11 मोबाइल भी बरामद किया गया है.
सेंट्रल जेल पर बम फेंकनेवाला भी गिरफ्तार
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार पांडेय 2008-09 में मेदिनीनगर सेंट्रल जेल पर बम फेंकने के आरोप में भी जेल जा चुका है. अक्टूबर 2024 में चाईबासा जेल के बाहर गोली चालन की घटना हुई थी. उसमें धर्मेंद्र पांडेय का हाथ बताया जाता है. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र कुमार पांडेय का ननिहाल सुजीत सिन्हा के घर के बगल में है. अमित चौधरी 2020 में भी जेल जा चुका है. वह सुजीत सिन्हा से फेसबुक के माध्यम से बात किया करता था. सौरभ सिंह 2017 में मर्डर केस में जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि पिछले दो माह से चैनपुर, पिपरा, छतरपुर व शहर में कुछ व्यापारियों से बराबर रंगदारी की मांग की जा रही थी. जिसमें ये सभी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है