14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू : सिंडिकेट की बैठक में भौतिक शास्त्र के दो शिक्षकों की प्रोन्नति को मिली मंजूरी

पटना विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार की शाम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार की शाम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में राज्य सेवा आयोग की ओर से भौतिक शास्त्र विषय के दो शिक्षकों को असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल 10 से लेवल 11 में प्रोन्नति को मंजूरी दी गयी है. बैठक में नव नियुक्त सहायक प्राध्यापकों के योगदान की भी संपुष्टि की गयी. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अनुशंसा पर शशि गुप्ता को असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. वहीं पटना विश्वविद्यालय के 2024-25 के वार्षिक प्रतिवेदन को अनुषद (सिंडिकेट) में प्रस्तुत करने के लिए प्रो एसबी लाल को अधिकृत किया गया. बैठक में पूर्व अनुषद के सदस्यों से प्रश्नावली मांगने की का निर्णय लिया गया. बैठक में सिंडिकेट के सदस्यों ने सीनेट व सिंडिकेट सदस्यों के मानदेय बढ़ाने के लिए मांग रखी, जिस पर सिंडिकेट ने चर्चा करने की स्वीकृति दी. बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने सिंडिकेट सदस्यों को पटना विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों को प्रस्तुत करने का आग्रह किया. बैठक में पटना विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार, कुल सचिव प्रो शालिनी, कुलानुशासक प्रो मनोज कुमार, पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य प्रो एम रश्मि एसी, डॉ नवीन आर्य, पप्पू वर्मा, सायंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो डीएन ठाकुर, डॉ नितीश टंडन, डॉ कुमार सत्येंद्र यादव, प्रो एसबी लाल समेत सिंडिकेट के सभी सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें