14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीए से ही फाइलेरिया की रोकथाम संभव: सिविल सर्जन

सीवान सहित सूबे के 14 जिलों में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू होने वाला है. शुरुआती तीन दिन बूथ स्तर जबकि शेष 14 दिन डोर टू डोर भ्रमण कर आशा और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दवा का खिलाया जायेगा. जिसको लेकर सोमवार को प्रशिक्षकों को सदर अस्पताल सभागार में प्रशिक्षण दिया गया.

संवाददाता,सीवान. सीवान सहित सूबे के 14 जिलों में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू होने वाला है. शुरुआती तीन दिन बूथ स्तर जबकि शेष 14 दिन डोर टू डोर भ्रमण कर आशा और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दवा का खिलाया जायेगा. जिसको लेकर सोमवार को प्रशिक्षकों को सदर अस्पताल सभागार में प्रशिक्षण दिया गया.. सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन राउंड के दौरान दवा सेवन सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड स्तर तक मूल्यांकन और अनुश्रवण की जरूरत है. एमडीए राउंड की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है. फाइलेरिया एक गंभीर रोग है. उपचार की तुलना में इसकी रोकथाम पर ध्यान देने की जरूरत है.एमडीए के माध्यम से ही फाइलेरिया की रोकथाम एवं उन्मूलन संभव है. उक्त अभियान की सफलता के लिए सूक्ष्म कार्य योजना, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण के साथ सतत निगरानी को लेकर विशेष रूप से बल दिया जा रहा है. केंद्र एवं राज्य सरकार ने वर्ष 2027 तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का लक्ष्य निर्धारित किया है. खुराक खाली पेट नहीं खानी है सर्वजन दवा ज़िला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने कहा कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को छोड़ कर शेष सभी लोग इस दवा को खा सकते हैं.दो से पांच वर्ष तक के बच्चों को सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत 100 मिलीग्राम की डीईसी एवं 400 मिलीग्राम अल्बेंडाजोल टैबलेट की एक-एक गोली खिलायी जाएगी. 06 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो एवं अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को डीइसी की तीन एवं अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलायी जाएगी.सभी खुराक खाली पेट नहीं खानी है. इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय सलाहकार डॉ माधुरी देवाराजू, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि कुंदन कुमार, पीएल मिथिलेश कुमार पाण्डेय, सोनू सिंह, डीवीबीडीसी नीरज कुमार सिंह, वीडीसीओ प्रीति आनंद, विकास कुमार, कुंदन कुमार, राज तिलक सहित जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, वीबीडीसी और बीएचआई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें