प्रतिनिधि, मोहनपुर : हिंडोलावरन मोड़ के समीप पुलिस की विशेष टीम ने रविवार रात में छापेमारी कर करीब तीन किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ पूर्व से मोहनपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम लोधन भोक्ता उर्फ विनोद भोक्ता है, जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवावरण गांव का रहनेवाला है. बरामद गांजा लोधन के कंधा में टंगे काले रंग के बैग में दो पैकेट में था. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार की शिकायत पर मोहनपुर थाने में लोधन उर्फ विनोद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. जानकारी के मुताबिक, 12/01/2025 की रात में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हिंडोलावरण चौक के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में काफी देर से किसी का इंतजार कर रहा है. प्राप्त सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए अन्य पदाधिकारी व पुलिस बलों के साथ पहुंचे, तो देखा कि एक व्यक्ति काले रंग का पिठू बैग लिये खड़ा है. पुलिस वाहन को देखकर वह छिपने का प्रयास करने लगा. पुलिस बलों ने उसे पकड़कर पूछताछ किया, किंतु कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया. नाम-पता पूछने पर अपना नाम लोधन भोक्ता उर्फ विनोद यादव, ग्राम लेटवावरण थाना मोहनपुर बताया. आरोपित के विरुद्ध मोहनपुर थाना में पूर्व से एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज है. जानकारी देने पर एसडीपीओ भी पहुंचे. तलाशी के क्रम में लोधन के कंधा में टंगे काले बैग के अंदर पेपर से पैकिंग किया हुआ दो पैकेट गांजा जब्त हुआ. जब्त किये गये दोनों पैकेट गांजे का वजन कराने पर करीब तीन किलो निकला. इस संबंध में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस यह पता करने में जुटी है कि अवैध गांजा वह कहां से खरीदकर ला रहा था.
हाइलाइट्स
गुप्त सूचना पर मोहनपुर थाने की पुलिस ने रविवार रात को हिंडोलावरन चौक के समीप की छापेमारीआरोपित मोहनपुर के लेटवावरण गांव निवासी लोधन भोक्ता उर्फ विनोद पर मामला दर्ज
मोहनपुर थाने में दर्ज पूर्व के एनडीपीएस एक्ट का भी आरोपित है लोधनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है