विधायक व सीओ ने की थी शिकायत, 24 घंटे में मांगा जवाब प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर में पदस्थापित भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी के मुख्यालय से बाहर रहने और वरीय पदाधिकारियों का फोन नहीं उठाने की शिकायत को लेकर पशुपालन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विभाग ने कार्रवाई विधायक डॉ अरुण कुमार सिह और सीओ रुचि कुमारी द्वारा उनके खिलाफ लिखे गये पत्र के बाद की है. उन्हें 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है. जवाब नहीं देने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि वरीय पदाधिकारियों का फोन नहीं उठाने, व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज का जवाब नहीं देने, बरियारपुर उत्तरी पंचायत में आग लगने की घटना के बाद पशुपालकों की मदद के लिए फोन करने के बावजूद जवाब नहीं देने का आरो है़ जानकारी हो कि विगत 26 अक्तूबर को पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक के औचक निरीक्षण में कई कमियां उजागर हुई थी. इसके बाद क्षेत्रीय निदेशक ने चिकित्सक के एक सप्ताह के वेतन भुगतान को को लंबित कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है