14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pragati Yatra: मौका मिला, तो विश्व बैंक से कर्ज लेकर एसएचजी का गठन कराया : मुख्यमंत्री

बिहार में जब उन्हें काम करने मौका मिला, तो वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह का गठन कराया.

समस्तीपुर : प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में जब उन्हें काम करने मौका मिला, तो वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह का गठन कराया. इससे पूर्व बिहार में ऐसा कुछ नहीं था. जब वे केंद्र सरकार में मंत्री थे, तो बाहर कई जगहों पर स्वयं सहायता समूहों का काम देखा था. उसके बाद बिहार में इसे शुरू कराया. इसका नाम जीविका दिया. इससे जुड़ने वाली महिलाओं का उन्होंने जीविका नाम दिया. उस समय की केंद्र सरकार ने इसके कार्यों को सराहा और पूरे देश में इसे आजीविका नाम से चलाया. उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों में काफी आत्मविश्वास आया है. उनकी बोलचाल रहन-सहन और जीवन शैली में काफी बदलाव आया है. बिहार में अब जीविका स्वयं सहायता समूह की संख्या 10 लाख 61 हजार हो गयी है. जिससे एक करोड़ 31 लाख जीविका दीदियां जुड़ी हैं. बिहार में अब शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूहों का गठन कराया गया है, जिससे तीन लाख जीविका दीदियां जुड़ चुकी हैं. उनका निरंतर आर्थिक विकास हो रहा है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जिले के उजियारपुर प्रखंड के रायपुर, कल्याणपुर के मुक्तापुर तथा वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर गये. उसके बाद उन्होंने समाहरणालय में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की. मुख्यमंत्री सबसे पहले उजियापुर के रायपुर में जाकर वहां 100 शैय्या वाले भीमराव आंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास व आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. कल्याणपुर प्रखंड के मुक्तापुर मोइन में बन रहे इको पार्क को भी देखा. उसके बाद वारिसनगर के शेखोपुर में तालाब के सौंदर्यीकरण का जायजा लिया. वार्ड संख्या तीन में विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया. शेखोपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया. जीविका दीदियों के स्टॉल का निरीक्षण किया. शेखोपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. यात्रा के दौरान केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, सांसद शांभवी चौधरी, विधायक राजेश कुमार सिंह, विधायक राजेश कुमार सिंह, पूर्व सांसद अश्वमेध देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें