14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को राष्ट्रीय क्षितिज पर पहचान दिलायेगा मुक्तापुर का इको पार्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रगति यात्रा के दौरान जिले के कल्याणपुर प्रखंड स्थित मुक्तापुर मोइन में बन रहे इको पार्क का मुआयना किया

मछली पालन के साथ-साथ यह पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा

समस्तीपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रगति यात्रा के दौरान जिले के कल्याणपुर प्रखंड स्थित मुक्तापुर मोइन में बन रहे इको पार्क का मुआयना किया. वासुदेवपुर में हेलिपैड से उतरने के बाद मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ मुक्तापुर मोइन पहुंचे. उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे. मुक्तापुर मोइन में बन रहे इको पार्क को देखकर मुख्यमंत्री काफी खुश हुए. उनके चेहरे पर मुस्कान थी. अधिकारियों ने उन्हें इको पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी दी. पर्यटन विभाग की ओर से इसका सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार प्रस्तावित है. अधिकारियों ने बताया कि यह मोइन 50 एकड़ में फैला हुआ है तथा बूढ़ी गंडक नदी से जुड़ा हुआ है. मुख्यमंत्री अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मोइन के दोनों तरफ आवागमन को सुगम बनाने के लिए रास्ते का निर्माण करवाएं. इसके तल की गहराइयों को अधिक कराने का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक जल संरक्षित रह सके. इसके आसपास पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया. इको पार्क के चल रहे निर्माण कार्य को मुख्यमंत्री ने बारीकी से मुआयना किया. तकरीबन 50 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैले मुक्तापुर मोइन को इको पार्क के रूप में विकसित किये जाने की योजना है. इस पर तेजी से काम चल रहा है. चार चरणों में इसका काम पूरा होना है. इस मोइन में सालों भर पानी रहता है. वहीं, जपानी मशीन के द्वारा इसके जल को शुद्ध करने की भी योजना है. विदित हो कि मुक्तापुर मोइन पूर्व से मछली पालन को लेकर चर्चित रहा है. अब इसको नया लुक मिलने वाला है. मछली पालन का काम, तो इसमें पूर्व की तरह चलेगा ही. वहीं, इसमें नौका विहार की व्यवस्था की जायेगी. इको पार्क के चारों ओर वाकिंग पथ भी बनाया जायेगा. वन विभाग की ओर से इको पार्क में तरह- तरह के पौधे लगाये जायेंगे. इसके लुक को पूरी तरह आकर्षित किया जायेगा, ताकि पर्यटक को यह अपनी ओर आकर्षित कर सके. कल्याणपुर प्रखंड के अंतर्गत पड़ने वाला इको पार्क नगर निगम क्षेत्र का हिस्सा है. विदित हो जिले में अबतक इस तरह का एक पार्क व पर्यटन स्थल नहीं थे. इसके बन जाने लोग अपने खाली समय में यहां आकर लुत्फ उठा सकते हैं. यह अनोखा इको पार्क जिले को राष्ट्रीय क्षितिज पर नयी पहचान दिलायेगा. इको पार्क के आसपास कई दुकानें भी बनाने की योजना है. इसकी कार्य योजना के तहत यहां पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. वहीं, वाटर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स और जेट्टी का भी निर्माण कराया जायेगा. एक बड़ा सा आकर्षक मुख्यद्वार भी बनाया जायेगा. दुकानों के साथ- साथ टायलेट भी बनेगा. इसके अलावा पार्क भी बनेगा. फुटकोर्ट का भी निर्माण कराया जायेगा. खूबसूरत घाट भी बनेगा. लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी. वहीं, हाट भी बनेगा. बच्चों के लिए इस इको पार्क में चिल्ड्रेन पार्क का भी निर्माण कराया जायेगा. कॉटेज भी बनेगा. वहीं, व्यूइिंग डेक भी होगा. आकर्षण को बढ़ाने के लिए ओपन लॉन एरिया भी बनेगा. इको पार्क मुक्तापुर में समस्तीपुर- दरभंगा मुख्यपथ के किनारे अवस्थित होगा. यहां महज एक किलोमीटर की दूरी पर आमस- दरभंगा एक्सप्रेस भी होगा. एक्सप्रेस वे का भी निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें