रांची. दो ऑटो चालकों के साथ मारपीट कर रुपये व मोबाइल लूटने के मामले में डोरंडा पुलिस ने एक आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है. वह सेक्टर-2 का निवासी है. इस संबंध में चांदनी चौक, हटिया निवासी ऑटो चालक छोटे मांझी ने डोरंडा थाना में पहली प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कहा था कि 11 जनवरी की शाम में डोरंडा से सवारी लेकर लौटने के क्रम में हिनू चौक से आगे रोड कटिंग के पास एक अज्ञात ऑटो ने ओवरटेक कर हमें रोका. मेरे ऑटो का सवारी उतारकर दूसरे ऑटो में भेज दिया. अज्ञात ऑटो में सवार तीन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. गाली-गलौज करते हुए मेरे पॉकेट से पांच हजार रुपये नकद और मोबाइल छीन लिया. मारपीट होता देख कुछ लोग वहां आये. उनलोगों ने बताया कि अंकित कुमार सेक्टर-2 का है. दूसरे का नाम सूरज है. वह सेक्टर-2 पंचमुखी मंदिर के समीप का रहनेवाला है. जबकि तीसरा व्यक्ति करण हवाई नगर, जगन्नाथपुर का है. वहीं दूसरी प्राथमिकी बरियातू बस्ती निवासी ऑटो चालक साहब उल्ला ने डोरंडा थाना में दर्ज करायी थी. कहा था कि डोरंडा थाना क्षेत्र के छेदी चौक यूको बैंक के पास चार युवकों द्वारा एक ऑटो चालक के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल व 500 रुपये छीनने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार दोनों ही मामले में अंकित व उसके अन्य तीन साथी शामिल थे. उसके साथियों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है