रांची. रिंग रोड झिरी में राज्य सरकार की दो बड़ी परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. इसमें पहला गेल इंडिया के 150 मेट्रिक टन का बायोगैस प्लांट तथा दूसरा 33 एकड़ में डंप 18 लाख मेट्रिक टन कचरे के ढेर का निष्पादन का कार्य शामिल है. सोमवार को इन दोनों ही परियोजनाओं की वस्तुस्थिति देखने उप प्रशासक रवींद्र कुमार झिरी पहुंचे. यहां उन्होंने गेल इंडिया के पदाधिकारियों से जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि प्रतिदिन 40 टन के आसपास गीला कचरा आ रहा है. इस पर उप प्रशासक ने अधिक से अधिक मात्रा में गीला कचरा झिरी भेजने का निर्देश दिया. उप प्रशासक ने झिरी में डंप कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया की जानकारी ली. इस पर बताया गया कि बायोरेमेडिएशन तकनीक से डंप कचरा का निष्पादन किया जा रहा है. उन्होंने कंपनी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कचरे के पहाड़ को समाप्त करें. मौके पर सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, सिटी मैनेजर सहित निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है