14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की साजिश रच रहा युवक हथियार के साथ पकड़ा गया

बिहटा. पैनाठी- हीरामनपुर से गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बिहटा. पैनाठी- हीरामनपुर से गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान हीरामनपुर गांव निवासी शुभम कुमार उर्फ़ शुभम सरकार के रूप में की गयी है. पुलिस ने युवक के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है. युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बेउर जेल में बंद एक अपराधी द्वारा लगातार कॉल करके शुभम को नौबतपुर में किसी चाऊमीन दुकान के पास किसी की हत्या के लिए सुपारी देने की बात हो रही थी. इस मामले में पुलिस को मोबाइल सर्विलांस से इसकी जानकारी मिली थी. सूचना के बाद हरकत में आयी पुलिस ने छापेमारी कर शुभम को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. शुभम से पूछताछ से पता चला कि अगर पुलिस उसे नहीं पकड़ती तो तथाकथित चाऊमीन दुकान के पास किसी की हत्या हो जाती. डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए शुभम का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. उसकी पिछले कई दिनों से बेउर जेल में बंद एक अपराधी से बात हो रही थी. उसके द्वारा चाऊमीन दुकान के पास किसी की हत्या का निर्देश दिया जा रहा था. जेल में बंद अपराधी नौबतपुर का रहने वाला है.पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें