डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के खड़िदा गांव स्थित धीरीडीह टोला में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका माझी की 240वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. परंपरागत स्वशासन व्यवस्था पूर्वी सिंहभूम माझी पारगना महाल के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन व महासचिव सुधीर कुमार सोरेन के नेतृत्व में पारंपरिक वेश-भूषा में श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी मूर्ति पर रीति-रिवाज से पूजा कर माला चढ़ाया गया. बहादुर सोरेन ने कहा कि तिलका माझी को आजतक राज्य या केंद्र सरकार ने सम्मान नहीं दिया. माझी परगना माहाल की मांग है कि अविलंब विधानसभा में उनकी मूर्ति स्थापित की जाये. स्कूलों की पाठ्य पुस्तक में उनकी जीवनी की पढ़ाई सुनिश्चित की जाये. परंपरागत स्वशासन व्यवस्था के अनुरूप बने पेसा कानून को लागू किया जाये.
मौके पर माझी बाबा छोटो सोरेन, नायके कोरो टुडू, पारानिक सागुन सोरेन, सावना टुडू, भागमात सोरेन, सिंगराई मुर्मू, हिंकिम मुर्मू , गंगमुनी टुडू, रिना टुडू, पानमती पुर्ती, सालगे टुडू, सामंती टुडू, कुइलु मुर्मू, ललित सोरेन, मायनो टुडू, पानो मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है