चाईबासा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग पर तुइबीर के पास छोटा हाथी वाहन और बाइक में आमने -सामने टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार युवक व छोटा हाथी वाहन सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में बाइक सवार मंझारी के चीमीसाई गांव निवासी जितेंद्र आल्डा और छोटा हाथी सवार राजनगर के उरांवसाई निवासी चुमनु धनवा (42) और तांतनगर ओपी क्षेत्र के बासुबेड़ा गांव निवासी दशमती गोप और मंझारी के चिटीमिटी निवासी 45 वर्षीय गुरुवारी सावैंया शामिल हैं. घटना सोमवार दोपहर लगभग 12.30 बजे की है.
घटना के बाद छोटा हाथी का चालक फरार
घटना में जितेंद्र आल्डा का दाहिना पैर व हाथ टूट गया. चाईबासा से छोटा हाथी पर सवार होकर दशमती गोप और गुरुवारी सावैंया घर जा रही थीं. वहीं, चुमनू धनवा राजनगर से अपने दीदी का घर मंझारी जा रहा था. इसी दौरान तुइबीर के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को छोटा हाथी ने सामने से धक्का मारा दिया. इसके बाद छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं, चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. लोगों ने बताया कि छोटा हाथी पर सात-आठ लोग सवार थे. उन लोगों को हल्की चोट आयी है. घायल चुमनू धनवा ने बताया कि चालक ने काफी तेजी और लापरवाही से वाहन चला रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है