Jamshedpur News :
दलमा अभयारण्य में विचरण कर रहा बाघ पश्चिम बंगाल की सीमा पार कर गया. जिसके बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली. जानकारी हो कि बाघ को चांडिल के तुलग्राम-खूंटी के जंगल में 31 दिसंबर को देखा गया था. यहां से बाघ दलमा पहुंच गया था. बाघ के पंजे के निशान पश्चिम बंगाल के बोंगडुबा जंगल में पाया गया है. झाड़ग्राम वन विभाग द्वारा उक्त बाघ के बंगाल पहुंचने की पुष्टि के बाद दलमा से कैमरे हटा लिए गए. दलमा में लगाए गए ट्रैकिंग कैमरे सोमवार को हटा लिए गए. बंगाल बॉर्डर तक कुल 12 ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है